उज्जैन। भारत-पाक सीमा पर युद्ध जैसे हालातों के बीच शहर की आतंरिक सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने मैदान संभाल लिया है। शुक्रवार सुबह फ्लैग मार्च निकाला गया। दोपहर बाद होटल-लॉजों के साथ किरायदारों की जानकारी जुटाने के लिये सर्चिंग शुरू की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये निगरानी रखी जा रही है।
जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखने और नागरिको में सुरक्षा की भावना को अधिक सुद्ढ् करने के उद्देश्य से पुलिस पुलिस अधीक्षकके निदेर्शानुसार शुक्रवार सुबह फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। जिसमें जिला पुलिस बल के अलावा, विशेष बल, नगर सेना, होम गार्ड्स तथा महिला पुलिस बल शामिल हुआ। फ्लैग मार्च तोपखाना से प्रारंभ होकर चारधाम मंदिर पार्किंग पर समाप्त हुआ। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी है और हर नागरिक को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में जीवन जीने का अधिकार देना था। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सीम कार्ड विके्रता और होटलों की चैकिंग
फ्लैग मार्च के बाद पुलिस ने हर थाना क्षेत्र में सीम कार्ड विक्रेताओं की जांच शुरू की और उन्हे वैध दस्तावेजों पर ही सीम कार्ड उपलब्ध कराने की हिदायत दी। सीम कार्ड के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, फर्जी दस्तावेज मिलने पर वैधानिक कार्रवाई का हवाला भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्र में सीम कार्ड बेचने वालों पर नजर रखे और जांच करे। शहर की आतंरिक सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने अपने क्षेत्रों में संचालित हो रही होटल, लॉजों और धर्मशालाओं में सर्चिंग अभियान चलाया। बाहर से आकर ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के निर्देश होटल संचालको को दिये गये। यहीं नही मकानों में किराये पर रहने वालों की जानकारी भी मकान मालिको को देने के लिये कहा गया।
आंतरिक सुरक्षा पर विशेष फोकस
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्पष्ट किया कि समस्त कार्यवाही वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में जिले की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर सतत निगरानी रखी जा रही है। सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं तकनीकी संसाधनों की सहायता से असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिये नजर रखी जा रही है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त बिंदुओं का अनुपालन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
