भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा: ट्रम्प

भारतीय पीएम ने आश्वासन दिया, राहुल बोले – प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से डर गए

ब्रह्मास्त्र न्यूयॉर्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।
भारत के रूस से तेल खरीदने से मुझे खुशी नहीं थी लेकिन आज उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा। दरअसल, अमेरिका अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा चुका है।
इससे पहले उसने 25% रेसीप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाया था। इससे भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। हालांकि, भारत ने अब तक रूसी तेल खरीद को रोकने या कम करने जैसी किसी टिप्पणी की पुष्टि नहीं की है।
वहीं, ट्रम्प के दावे के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से डरने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने पर लिखा- इससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश की गरिमा से समझौता करने का आरोप लगाया था और रूस को भारत का करीबी सहयोगी बताया था। कांग्रेस ने कहा, ‘केवल आपसी दोस्ती को बेहतर बनाने के लिए देश के रिश्तों को नुकसान न पहुंचाएं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment