भारतीय क्रिकेटर यश ठाकुर पहुंचे महाकाल  – दर्शन कर लिया आशीर्वाद, मंदिर समिति की तारीफ की

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
भारतीय क्रिकेटर यश ठाकुर रविवार को उज्जैन आए। उन्होंने यहां भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान क्रिकेटर ठाकुर ने बाबा का बाहर से दर्शन-पूजन कर सफलता का आशीर्वाद लिया। 
मंदिर के पंडे-पुजारियों ने क्रिकेटर ठाकुर का पूजन कराया व प्रसाद आदि भेंट किया। 

क्रिकेटर ठाकुर ने भी चर्चा में कहा कि मंदिर समिति ने उन्हें अच्छे से दर्शन कराए और आम श्रद्धालुओं के लिए भी समिति ने उचित दर्शन व्यवस्था की है। समिति ने नंदी हॉल में क्रिकेटर का सम्मान किया। मदिर में कई प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो व सेल्फी ली। 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment