भगवान श्री महाकालेश्वर की आगामी कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारियों का क्रम आज से हरिहर मिलन की सवारी रहेगी अग्निशमन यंत्रों के घेरे में

उज्जैन । भगवान श्री महाकालेश्वर की हरिहर मिलन की सवारी इस बार अग्निशमन यंत्रों के खास घेरे में रहेगी। इसके तहत सवारी के पीछ फायर ब्रिगेड तो चलेगी ही साथ में अग्निशमन यंत्र भी चलेंगे। भगवान श्री महाकालेश्वर की कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारियों का क्रम सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसी के अंतर्गत 3 नवंबर को सवारी एवं हरिहर मिलन की सवारी भी रहेगी।

कार्तिक-अगहन मास के साथ ही भगवान की हरिहर मिलन की सवारियों को लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष एवं कलेक्टर रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में त्रिनेत्र नियंत्रण कक्ष में संपन्न हुई है।इसमें सवारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किए गए।सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रकाश व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण, पेयजल, विद्युत, अग्नि सुरक्षा, चिकित्सा तथा स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।गलियों में अग्निशमन यंत्र सहित कर्मी तैनात रहेंगे-विशेष रूप से हरिहर मिलन सवारी के अवसर पर फायर ब्रिगेड दल, मोटरसाइकिल फायर ब्रिगेड तथा फायर एक्सटिंग्विशर कर्मियों को पालकी के आगे एवं पीछे तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सवारी मार्ग में आने वाली लगभग 20 गलियों में फायर एक्सटिंग्विशर सहित कर्मियों को भी पाबंद किया जाएगा।ये सवारियां निकलेंगी-प्रथम सवारी – 27 अक्टूबर 2025द्वितीय सवारी एवं हरिहर मिलन – 03 नवम्बर 2025तृतीय सवारी – 10 नवम्बर 2025राजसी सवारी – 17 नवम्बर 2025सवारी के लिए व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था -उज्जैन कार्तिक माह की प्रथम सवारी दिनांक 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को भगवान श्री महाकालेश्वर की परंपरागत सवारी के रूप में भव्य आयोजन किया जाएगा।सवारी को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा विस्तृत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाएँ की गई हैं।ये रहेगा सवारी मार्गभगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी सायं 4:00 बजे महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर निम्न मार्गों से निकलेगी —महाकालेश्वर मंदिर → कोट मोहल्ला → गुदरी चौराहा → बक्षी बाजार → पानदरीबा → कहारवाड़ी → हरसिद्धी पाल → रामानुज कोट → रामघाट (पूजन) → गंधर्वघाट → गणगौर दरवाजा → मोढ़ की धर्मशाला → कार्तिक चौक → सत्यनारायण मंदिर → ढाबा रोड → टंकी चौक → छत्री चौक → गोपाल मंदिर → पटनी बाजार → गुदरी → महाकाल मंदिर।ये रहेगी वाहन डायवर्शन व्यवस्था-वाहन डायवर्जन व्यवस्था दोपहर 2:00 बजे से प्रभावशील रहेगी।

  1. बड़नगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर एवं नीमच की ओर जाने वाले बड़े वाहन एवं बसें शांति पैलेस चौराहा से डायवर्ट रहेंगी।
  2. देवास गेट बस स्टैंड से भारी वाहन एवं बसें हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी।
  3. सभी प्रकार के वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
  4. दौलतगंज चौराहा, तेलीवाड़ा चौराहा, कार्तिक चौक आदि से सवारी मार्ग की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

निम्न मार्गों पर वाहनों का उपयोग न करें —

  1. देवास गेट से दौलतगंज चौराहा की ओर।
  2. इंदौर गेट से दौलतगंज चौराहा की ओर।
  3. यादव धर्मशाला, बेगमबाग से महाकाल घाटी की ओर।
  4. हरसिद्धी पाल से गुदरी की ओर।
  5. दानीगेट से ढाबा रोड एवं कमरी मार्ग की ओर।
  6. जूना सोमवारिया से के.डी. गेट की ओर।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment