उज्जैन / धार्मिक नगरी में शुक्रवार को आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर में आज एक विशेष महोत्सव के दौरान बिना खटाई के 156 प्रकार के पकवानों का महाभोग अर्पित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पुरी गोस्वामी ने बताया कि संतोषी माता को प्रसन्न करने के लिए खटाई रहित भोग अर्पित करने की परंपरा है। हालांकि, यह पहली बार है। जब इतनी बड़ी संख्या में 156 व्यंजन तैयार कर माता को अर्पित किए जाएंगे। यह शाम को आरती के समय महाभोग शुद्धता, श्रद्धा और वैदिक विधि-विधान के साथ चढ़ाया ।
शाम 6 बजे ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय वातावरण के बीच महाआरती का आयोजन होगा। इसके बाद नगर भोज महाप्रसादी आयोजित की गई । , इस आयोजन को लेकर मंदिर समिति और स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई ।
इस वि अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित 84 महादेवों में से एक प्राचीन श्री अगस्त्येश्वर महादेव को भी महाभोग अर्पित किया । संतोषी माता और श्री अगस्त्येश्वर महादेव का दिव्य एवं आकर्षक शृंगार किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र
