उज्जैन।बड़ौद में छोटे से बाड़े के लिए पारिवारिक विवाद में ताऊ ने अपने ही भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की बताई जा रही है। घटना में घायल होने के बाद नाबालिग को उज्जैन रेफर किया था। जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बड़ौद थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण सोलंकी ने बताया कि बड़ौद के समीप गिरोली गांव में सोमवार को परिवार के बीच बाड़े को लेकर विवाद हुआ था। ताऊ कनीराम और सुजानसिंह ने भाई बालूसिंह के साथ मारपीट कर हमला कर दिया था।बड़ौद में युवक के पेट मे चाकू लगने के बाद करीब 60 किमी दूर उज्जैन पहुंचने तक चाकू घायल के पेट में ही फंसा रहा।बीच बचाव करने आए उसके पुत्र बहादुर सिंह को भी पीटने लगे। इस दौरान दोनों बचकर भागे तो कनीराम और सुजानसिंह ने दोनों पिता पुत्र का पीछा किया और रोककर बहादुर उम्र 17 साल पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया।गंभीर हालत में बहादुर को उज्जैन अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ौद पुलिस को सूचना दी गई ।पुलिस ने कार्रवाई बड़ौद थाने में ट्रांसफर की है।
