बच्चे का गला घोंटा…ईंट से चेहरा कुचला:हत्या छिपाने के लिए पलंग के अंदर बॉडी रख दी, ऊपर बीमार दादी को सुला दिया

इंदौर।इंदौर में 13 साल के बच्चे का पहले नॉयलॉन की रस्सी से गला घोंटा गया। फिर ईंट से चेहरा कुचल दिया गया। आरोपियों ने हत्या छिपाने के लिए बच्चे की बॉडी पलंग के अंदर रख कर उसके ऊपर बीमार दादी को सुला दिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि दूसरा फरार है।वारदात शनिवार को बच्चे के घर से 30 मीटर दूर एक छह मंजिल बिल्डिंग की छत पर की गई। शव को चौथी मंजिल के फ्लैट में छिपा दिया गया।एमआईजी टीआई सीबी सिंह के मुताबिक, बच्चे की पहचान आतिफ अली कादरी (13) पिता आफताब के रूप में हुई है। वह श्रीनगर कांकड़ इलाके में रहता था। आतिफ शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे घर के बाहर से लापता हो गया था।देर रात तक नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की और थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर अली दो युवकों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसी दौरान परिवार को उसका खून से सना जैकेट मिला।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment