बंगाल के नेता प्रतिपक्ष का मुख्यमंत्री को नोटिस 72 घंटे में जवाब मांगा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें ममता से 72 घंटे के भीतर अपने दावों के सबूत मांगे हैं। सुवेंदु ने कहा कि ऐसा न करने पर वे ममता के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। दरअसल, ममता ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं। कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु के जरिए शाह तक जाता है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में 8 जनवरी को आई-पैक कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के विरोध में एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां की थीं।

Share:

संबंधित समाचार