मनीला। फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार रात को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें कई घर ढह गए, जिसकी वजह से 31 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 25 मौतें बोगो शहर में हुई हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अब तक कई लोगों को मलबे से निकाला गया है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रेस्क्यू टीमें मंगलवार रात से ही बचाव अभियान चला रही है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने पहले इसे 7.0 तीव्रता का बताया था, लेकिन बाद में कम करके 6.9 कर दिया। भूकंप का केंद्र बोहोल प्रांत के कालापे शहर से करीब 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। कालापे में लगभग 33,000 लोग रहते हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
फिलीपींस में 6.9 तीव्रता भूकंप, 31 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
