पुलिस ने उज्जैन के बैंकों की मीटिंग बुलाई

पुलिस ने उज्जैन के बैंकों की मीटिंग बुलाई

SBI में सोना चोरी की घटना के बाद ADG बोले- सभी बैंक करवाएं सेफ्टी ऑडिट

उज्जैन। हाल ही में SBI महानंदा नगर शाखा में करोड़ों रुपए के आभूषण चोरी मामले का 24 घंटे में खुलासा करने के बाद उज्जैन पुलिस अब जिले के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गई है। बुधवार को पुलिस ने शहर के बैंकों के 100 से अधिक अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा इंतज़ामों को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधिकारियों ने दिए निर्देश

बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक (ADG) उज्जैन रेंज उमेश जोगा, पुलिस महानिरीक्षक (DIG) नवनीत भसीन और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौजूद रहे। अधिकारियों ने बैंक प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी शाखाओं में सेफ्टी ऑडिट करवाने और सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

प्रमुख बिंदु:

  • सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग और हर माह चेकिंग

  • अलार्म सिस्टम और गार्ड ड्यूटी को अपडेट करना

  • संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देना

  • संवेदनशील शाखाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम करना

  • ग्राहकों के बीच ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव को लेकर अवेयरनेस कैंपेन चलाना

  • बैंक गार्ड की ट्रेनिंग को प्राथमिकता देना

पुलिस की सफलता और सम्मान

SBI चोरी कांड का खुलासा करने पर बैंक अधिकारियों ने ADG और पूरी पुलिस टीम का सम्मान भी किया। पुलिस ने आउटसोर्स कर्मचारी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा माल (करीब 5 करोड़ की ज्वेलरी और 8 लाख नकद) बरामद कर लिया था।

ADG का संदेश

ADG उमेश जोगा ने कहा कि बैंकों को सिर्फ तकनीकी सुरक्षा नहीं बल्कि ग्राहकों की जागरूकता पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा –

“ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ग्राहकों को 1930 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दें। बैंकों में पोस्टर लगाएं और ग्राहकों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा पर चर्चा करें। पुलिस इसमें पूरा सहयोग करेगी।”


👉 यह बैठक उज्जैन पुलिस की उस सख्ती और सतर्कता को दर्शाती है, जिसके जरिए भविष्य में बैंक चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment