दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में निकला धुआं, शॉर्ट सर्किट से घबराएं यात्री

ब्रह्मास्त्र इंदौर

दिल्ली से इंदौर आ रही ट्रेन में मंगलवार सुबह आग लगने की सूचना पर हंगामा मच गया। ट्रेन के बी 4 कोच में धुआं निकलने पर आग लगने के संदेह से यात्री घबरा गए। ऐसे में तुरंत ट्रेन को रोका गया और बोगी खाली की गई। जांच के बाद सामने आया कि चूहों के तार काट दिए जाने से शॉर्ट सर्किट हुआ था। सुधार होने तक जंगल के बीच ही ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन में फायर अलार्म बजने लगा था, जिससे यात्री और घबरा गए थे।

यह घटना आज सुबह करीब 5.30 बजे कोटा के नजदीक दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (20156) में हुई। यह ट्रेन दिल्ली से रात 11:25 बजे रवाना होती है और अगले दिन 12 बजे इंदौर आती है। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे जब सभी सो रहे थे तो अचानक धुआं होने से डरकर जाग उठे। हंगामा होने पर ट्रेन को रोका गया। कुछ ही देर में रेलवे स्टाफ बोगी में पहुंचा और सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा। इसके बाद जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने की बात सामने आई। स्टाफ ने तुरंत सुधार पूरा करने के साथ ही सभी बोगियों की जांच की। स्टाफ ने यात्रियों को बताया कि संभवत: चूहों द्वारा तार काट दिए जाने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ था। सुधार पूरा होने तक ट्रेन जंगल में ही खड़ी रही। सुधार के बाद यात्रियों को दोबारा ट्रेन में बैठाया गया और फिर ट्रेन रवाना हुई। इस बीच यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment