दाल-चावल कारोबारी के मकान में लाखों की चोरी -गमी के कार्यक्रम में झाबुआ गया था परिवार, लौटने पर टूटे मिले ताले

उज्जैन। चोरों ने रविवार-सोमवार रात तिरूपति एक्सटेंशन कालोनी में सूना मकान पाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। सोमवार शाम परिवार वापस लौटा तो ताले टूटे मिले। पुलिस खबर मिलने पर जांच के लिये पहुंच गई थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये है।
मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर तिरूपति एक्सटेंशन का होना सामने आया है। जहां राजेश पिता मोहनलाल नागर का मकान बना हुआ है। राजेश नागर फव्वारा चौक पर दाल-चावल का कारोबार करते है। रविवार को झाबुआ में रहने वाले साडू भाई के यहां हुई गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये परिवार के साथ गये थे। सोमवार शाम लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला। अंदर देखने पर सामान बिखरा हुआ था, चोरी की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिये पहुंची। इस दौरान सामने आया कि चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे 12 लाख रूपये नगद और 5-6 लाख से अधिक के आभूषण चोरी किये है। पुलिस ने मौके पर फिगंर प्रिंट टीम को बुलाया और बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये उंगलियों के प्रिंट लिये। देर शाम मामले में राजेश नागर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
चार संदिग्धों के सामने आये फुटेज
बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात सामने आने के बाद थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरियों ने बदमाशों की तलाश के लिये एक टीम बनाई है। कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने और बदमाशों की पहचान की पता लगाने के निर्देश दिये है। फुटेज खंगालने पहुंची टीम को तीन से चार संदिग्धों के फुटेज मिले है। जिनके आने और जाने वाले मार्गो पर लगे कैमरों को भी देखा जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment