ड्यूटी के दौरान महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता — आरोपी महिला पर एफआईआर दर्ज
इंदौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया
इंदौर, 15 अक्टूबर 2025 —
इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में मंगलवार रात ड्यूटी के दौरान एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने ड्यूटी कर रही आरक्षक की वर्दी फाड़ दी और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।
परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार, महिला आरक्षक दामिनी पाटिल, जो पूर्व थाने में पदस्थ हैं, मंगलवार शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक पाटनीपुरा चौराहा पर ट्रैफिक ड्यूटी पर थीं। इसी दौरान सड़क पर दो महिलाओं के बीच विवाद और मारपीट की स्थिति बन गई, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
आरक्षक दामिनी मौके पर पहुंचीं तो पाया कि गौरी सारस्वत निवासी नेहरू नगर एक ई-रिक्शा चालक महिला से किराए को लेकर विवाद कर रही थी। बीच-बचाव के दौरान गौरी सारस्वत ने आरक्षक से अभद्रता करते हुए कॉलर पकड़ ली, वर्दी फाड़ दी और धमकी दी। इस घटना में आरक्षक की जैकेट फट गई और बटन टूट गए।
सूचना मिलते ही एफआरवी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पुलिस ने धारा 353, 332, 294 और 506 (शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, अभद्रता और धमकी) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
इंदौर पुलिस ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे मामलों में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
