उज्जैन। चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने में पुलिस लगी हुई है, बावजूद शनिवार-रविवार रात एक युवक पर क्षेत्र के रहने वाले युवक ने जेब से चाकू निकालकर ताबातोड़ वार कर दिये। घायल युवक को परिजनों ने चरक अस्पताल में भर्ती किया है। माधवनगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मामला बागपुरा का है, यहां रहने वाले देवेन्द्र पिता मनोहर मेहर 25 साल घर के सामने खड़ा था, उसी दौरान क्षेत्र का ही प्रकाश तंवर आया और बोला कि बहुत तेज चलता है। उसने गालियां देने शुरू कर दिया। देवेन्द्र ने विरोध किया तो प्रकाश ने पेंट की जेब से चाकू निकाला और ताबातोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। चाकू पहला वार जांघ के पीछे लगा, दूसरा पैर के घुटने पर और तीसरा हाथ की कलाई पर लगा। चिख-पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग आये तो चाकू मारने वाला जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। खून से लथपथ देवेन्द्र को परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया है। घायल का कहना था कि चाकू मारने वाले से पुराना विवाद भी है, वह हमेशा आरोप लगाकर बोलता है कि शराब पीकर बच्चों को डराता है। मामले में माधवनगर थाना एसआई अंकित बनोधा ने बताया कि घायल के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 296 बी, 118 (1), 351 (2) भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण दर्ज किया गया है। चाकू मारने वाले की तलाश की जा रही है।
इधर पारिवारिक विवाद में चले चाकू
चाकूबाजी की दूसरी घटना रात में ही महाकाल थाना क्षेत्र के लोहे का पुल क्षेत्र में हुई। रतलाम के रहने वाले अकील पिता अब्दुल कुरैशी के घायल होने पर उसे चरक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां घायल ने बताया कि उस पर चाकू से हमला सलीम, वसीम और अनस ने किया है। वह अपनी बुआ के घर आया हुआ था। घटना को लेकर महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मामला पारिवारिक है, युवक को घायल करने वाले उसके ही रिश्तेदार है, आपसी विवाद होने पर घटनाक्रम हुआ है। मामले में घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।
दीपावली की रात से फैली थी दहशत
शहर में दीपावली की रात से चाकूबाजी की घटना शुरू हुई थी। उसी दिन मामूली बात पर चाकू मार एक युवक की हत्या कर दी गई थी। 4 दिन बाद नीलगंगा क्षेत्र में दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। यहीं नहीं नीलगंगा क्षेत्र के शिवांजलि गार्डन के सामने चाकूबाजी में 3 युवक घायल हो गये थे, कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादूरगंज में भी चाकूबाजी का मामला सामने आया था, नीलगंगा क्षेत्र के शास्त्रीनगर में भी गाड़ी निकालने की बात पर तलवार चल गई थी, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने एक्शन लेते हुए चाकूबाजी में शामिल बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी थी, यहीं नहीं सोशल मीडिया पर हथियारों की पोस्ट डालने वालों को भी उठा लिया था। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ बाउंड ओव्हर किया था। चैकिंग के दौरान चाकू के साथ कई बदमाशों को पकड़ा था। जिसके बाद चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगा था, लेकिन शनिवार-रविवार रात फिर 2 थाना क्षेत्रों में चाकू चल गये।
जेब से चाकू निकालकर युवक पर किये ताबातोड़ वार -पुराने विवाद में हुई घटना, आरोपी की तलाश में पुलिस
