जांच में सामने आया है कि दीपक पाटीदार निजी नौकरी करता है और आरोपी हिमांशु गोहर उसका वकील है। गुरुवार को वकील हिमांशु ने दीपक को कॉल कर कैंसिल चेक लेने के बहाने जिला न्यायालय बुलाया था। कोर्ट परिसर में हिमांशु के साथ उसके कुछ साथी भी मौजूद थे। यहां कोर्ट फीस को लेकर विवाद हुआ, जिस पर दीपक ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे धमकाया। इसी दौरान हिमांशु के एक अन्य साथी वकील ने दीपक का मोबाइल भी तोड़ दिया।फरियादी ने कोर्ट से बाहर निकलकर जान बचाई-दीपक पाटीदार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका एक पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। करीब डेढ़ साल पहले उसने इस केस के लिए वकील हिमांशु गोहर को लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए दिए थे, जिसे वह अब वापस मांग रहा था। इसी बात को लेकर कोर्ट परिसर में विवाद हुआ। मारपीट के दौरान उसने कोर्ट से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और राहगीरों की मदद से अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जिला न्यायालय में मारपीट:कोर्ट की फीस को लेकर विवाद, वकील समेत दो पर एफआईआर दर्ज
इंदौर।जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक वकील सहित दो लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में वकीलों की ओर से भी दीपक के खिलाफ शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार पीड़ित दीपक पाटीदार निवासी पिगडंबर की शिकायत पर हिमांशु गोहर निवासी रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे और विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने दीपक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया।कैंसिल चेक देने बुलाया था फरियादी को-