उज्जैन। जमीन विवाद में 4 दिन पहले गोली चलाकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस सोमवार को हिरासत में ले लिया। उससे पिस्टल बरामद की गई है, जो अवैध होना सामने आई है। आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।
इंदौररोड ग्राम करोहन में मोड़सिंह राजपूत और सुरेन्द्रसिंह के बीच 7 बीसवा जमीन को लेकर 3 सालों से विवाद चला आ रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है। 15 मई को सुरेन्द्रसिंह ने मोड़सिंह के घर आकर उसके धमकाया और कोर्ट में चल रहे मामले का वापस लेकर जमीन का निपटारा करने की बात पर विवाद किया। उसे अपनी जेब से पिस्टल निकालकर गोली भी चलाई। मामले की शिकायत मोड़सिंह ने नानाखेड़ा थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को खबर मिली कि गोली चलाने वाला ग्राम करोहन में हाईस्कूल के पास आया हुआ है। एसआई सुरेश कलेश और टीम को रवाना किया। जहां से गोली चलाने वाले सुरेन्द्र को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर उसकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद कर ली गई है। जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
