चार माह की बेटी के साथ लापता हुई महिला,बच्चो को पढ़ाता है कुरान

चार माह की बेटी के साथ लापता हुई महिला
उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में किराये से रहने वाली महिला अपनी चार साल की बेटी के साथ लापता हो गई। सोमवार को पति ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति मूलरूप से देसाई कालोनी आगर जिले के रहने वाले है। काफी समय से किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे।
पहलगाम हमला बीजेपी की साजिश बताने वाले को सोमवार दोपहर  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 353 (1), 3 (5) का प्रकरण दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद धारा 151 बढ़ाई गई और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
महाकाल थाना प्रभारी नरेन्द्र बहादूरसिंह परिहार ने बताया कि रविवार को हिन्दूवादी संगठन से जुडेÞ कपिल पिता राजेन्द्र कसेरा निवासी दानीगेट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शाम को चौबीस खंबा माता मंदिर के पास  मित्र रितेश महेश्वरी की दुकान पर बैठा था, उसी दौरान फेसबुक पर नासीर अली सैय्यद नाम की आईडी से एक रील दिखाई दी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो लगा होकर ब्रेकग्राउंड में पहलगाम हमले की छायाचित्र बना हुआ था। एक व्यक्ति माइक पर पहलगाम हमले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री को गद्दार बता रहा था और हमला बीजेपी की साजिश होना बता रहा था। कपिल कसेरा का कहना था कि रील से देश के प्रधानमंत्री की छवि धूमिल हो रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना आहत हो रही है। शिकायत पर मामले में रील शेयर करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और सोमवार को उसे हिरासत में लिया लेकर मोबाइल जप्त किया गया। उसके खिलाफ धारा 151 बढ़ाई गई और कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
खाराकुआ क्षेत्र का रहने वाला आरोपित
महाकाल थान प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ रील डालकर पहलगाम हमले को बीजेपी की साजिश बताने वाला खाराकुआ थाना क्षेत्र के इमली गली का रहने वाला है। तोपखाना क्षेत्र की हरि मस्जिद के पास उसकी इत्र की दुकान है। उसके गतिविधियों की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है। मोबाइल जांच के लिये सायबर टीम को भेजा जायेगा।
बच्चो को पढ़ाता है कुरान
बताया यह भी जा रहा है कि नासिर अली अहमदाबाद से कुरान पढ़ना सीखकर आया है। यहां पर वह बच्चों को कुरान पढ़ाने का काम भी करता है। हिन्दू जागरण मंच के महानगर संयोजक रितेश महेश्वरी ने बताया कि आपत्तिजनक रील से मंच के कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment