ग्रेटर नोएडा: निक्की हत्याकांड में दहेज या अफेयर का एंगल?

ग्रेटर नोएडा: निक्की हत्याकांड में दहेज या अफेयर का एंगल?

8 दिन पहले जलकर मरी निक्की, परिवार ने पति विपिन व ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, तो वहीं आरोपी पक्ष ने कहा – ये सब झूठ है।


पीड़ित परिवार का आरोप

  • निक्की की मां संजू देवी का कहना है कि शादी के बाद से ही पैसे और गाड़ी की मांग की जा रही थी।

  • पति विपिन नशे का आदी था, काम नहीं करता था और दूसरी लड़कियों से संबंध रखता था।

  • घटना वाली रात निक्की आग में लिपटी सीढ़ियों से नीचे भागी और चिल्लाती रही, लेकिन ससुराल वालों ने मदद नहीं की।

  • पिता भिखारी सिंह ने कहा – “दरिंदों को फांसी हो और उनके मकान पर बुलडोजर चले।”

  • बहन कंचन ने FIR दर्ज कराई और बयान दिया – “सास ने ज्वलनशील पदार्थ दिया और पति विपिन ने आग लगाई।”

शक की दूसरी वजहें

  • परिवार ने कहा कि निक्की इंस्टाग्राम पर ब्यूटी पार्लर प्रमोशन के लिए रील बनाती थी।

  • आरोप है कि विपिन की अय्याशियों और अफेयर का विरोध निक्की करती थी, इसी से विवाद बढ़ता था।

  • कुछ दिन पहले CCTV की हार्ड डिस्क भी निकाल ली गई थी।

FIR और पुलिस कार्रवाई

  • FIR में दहेज का सीधा जिक्र नहीं, लेकिन हत्या और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज।

  • पति विपिन, सास-ससुर और जेठ गिरफ्तार।

  • निक्की का 6 साल का बेटा भी मीडिया के सामने बोला – “पापा ने मम्मी पर कुछ डाला और लाइटर से आग लगाई।”

आरोपी पक्ष की सफाई

  • विपिन के भाई देवेंद्र ने कहा – “दहेज का मामला झूठा है। घटना के वक्त विपिन दुकान के बाहर था, निक्की ने खुद आग लगाई।”

  • उन्होंने दावा किया कि सास-ससुर नीचे दुकान पर थे और विपिन खुद निक्की को अस्पताल ले गया।


👉 अब पूरा मामला दहेज हत्या, अवैध संबंधों और पारिवारिक विवादों के बीच उलझा है।
परिवार फांसी की मांग कर रहा है, जबकि आरोपी पक्ष आत्मदाह बता रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment