गिरफ्त में नाबालिग का 2 बार अपहरण करने वाला बदमाश – मार्च माह से थी तलाश, दुष्कर्म का दर्ज हुआ था मामला

उज्जैन। नाबालिग का 2 बार अपहरण कर चुका आरोपी सोमवार-मंगलवार रात इंदौर से गिरफ्त में आ गया। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था। 2 थानों की पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है।
चिमनगंज थाना एसआई आनंद सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां आई नाबालिग कुछ माह पहले लापता हो गई थी। परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला नाबालिग से जुड़ा होने पर अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया था। नाबालिग पंवासा थाना क्षेत्र की मूल निवासी थी, जिसके चलते दोनों थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से तलाश की जा रही थी। बालिका का पता लगाने के लिये सायबर टीम की मदद ली गई। इस दौरान पता चला कि बालिका शंकर पिता भागीरथ बंजारा निवासी शंकरपुर के साथ इंदौर के गांधीनगर में है। दोनों थानों की टीम ने सोमवार रात इंदौर पहुंचकर दबिश मारी और बालिका को दस्तयाब करते हुए आरोपी शंकर बंजारा को हिरासत में ले लिया। उज्जैन लाकर बालिका के बयान दर्ज किये गये और पास्को एक्ट की धारा का इजाफा कर आरोपी को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।
पहले बालिका को छोड़कर भागा था आरोपी
पंवासा थाना प्रभारी गमर मंडलोई ने बताया कि आरोपी शंकर बंजारा मार्च माह में भी नाबालिग को लेकर भाग गया था। उस दौरान परिजनों ने उस पर शंका जताते हुए अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो एक माह बाद बालिका को मक्सीरोड क्षेत्र में छोड़कर भाग गया था। बालिका के बयान दर्ज करने पर उसने अपने साथ शंकर द्वारा गलत काम करना बताया था। जिसके चलते अपहरण के साथ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई थी, लेकिन शंकर गिरफ्त में नहीं आ सका था।
परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां छोड़ा था
अप्रैल माह में बालिका के मिलने पर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया था, जिसके बाद बालिका को परिजनों ने चिमनगंज क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां छोड़ दिया था। कुछ दिनों बाद ही आरोपी शंकर दोबारा पहुंचा और नाबालिग को डरा-धमका कर अपने साथ ले गया था। उसने इंदौर में बालिका को एक मकान में रखा था और शोषण कर रहा था।
पूर्व में भी दर्ज है दुष्कर्म का मामला
चिमनगंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आने आरोपी शंकर बंजारा का अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया। जिसके चलते सामने आया कि उसके खिलाफ पूर्व में नीलगंगा थाना पुलिस वर्ष 2019 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर चुकी है। नीलगंगा में ही मारपीट-चाकूबाजी के 3 मामले दर्ज है। वहीं पंवासा में भी 3 अपराध दर्ज है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment