खेलो एमपी यूथ गेम्स: विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा आयोजित

सुसनेर। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निदेर्शानुसार आगर-मालवा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत के निर्देशन में खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत मंगलवार को विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन सुसनेर में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड खेल युवा समन्वयक सोनू पाटीदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुसनेर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पार्षद युगल किशोर परमार, भाजपा युवा मीडिया प्रभारी दीपक जैन, भाजपा युवा मंत्री लखन सेन तथा पूर्व प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र डेहरिया उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। खेलेंगे हम, जीतेगा एमपी की भावना के साथ आयोजित इस चयन स्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग, रस्साकशी, कुश्ती और शतरंज सहित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment