कुख्यात पारदी गैंग का किया पर्दाफाश, योजना बना रहे दस हथियार बंद बदमाश गिरफ्तार

राजगढ़-ब्यावरा। राजगढ़ पुलिस ने कुख्यात पारदी गैंग द्वारा पेट्रोल पम्प पर डकैती की बनाई जा रही साजिश को विफल कर दिया। पुलिस ने मौके से 10 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी व संगीन वारदात को समय रहते रोक लिया।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 10-12 बदमाश हथियारों से लैस होकर माँ जालपा माता मंदिर के पीछे, पहाड़ी के नीचे जंगल में एकत्रित होकर हाईवे स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तीन पुलिस टीम गठित कर अलग अलग दिशाओं से घेराबंदी की। पुलिस दल पैदल जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में आगे बढ़ा।
जंगल में बैठकर डकैती की योजना बनाने वाले बदमाश तेज धारदार हथियारों से लैस पाए गए तथा पास में 5 मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। बदमाश आपस में बातचीत कर रहे थे कि कौन कर्मचारियों को हथियारों से कवर करेगा, कौन रोड पर निगरानी रखेगा, कौन आफिस में घुसकर नगदी लूटेगा, सभी भूमिकाएं पूर्व से तय थीं। पूर्ण तस्दीक के उपरांत तीनों पुलिस पार्टियों ने एक साथ रेड की. रेड के दौरान बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस की मुस्तैदी से तीनों दिशाओं से घेराबंदी कर कुल 10 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया जिसमे बना पिता धुरीलाल पारदी, महावीर पिता बाबू पारदी, घासी पिता साधु पारदी, सिकंदर पिता बालचंद पारदी, रामपाल पिता जगदीश पारदी, रामबाबू पिता जगन्नाथ पारदी, सुरेश पिता बनेसिंह पारदी, जाबाज पिता जावर पारदी, सहवाग पिता गोवर्धन पारदी, सुमित पिता बाबू पारदी, को गिरफ्तार कर उनके आपराधिक प्रकरणों की जांच की जा रही है। उक्त आरोपियों के पास एक तलवार, दो फर्सी, दो खटकेदार चाकू, दो बेसबॉल बैट, एक लठ्ठ, एक लोहे की रॉड, एक सब्बल, 20 हजार रु नगद और 05 मोटरसाइकिलें जप्त की। उक्त जप्त मोटरसाईकलो मे से 4 मोटरसाईकल चोरी की पाई गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार