काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं से गार्ड की मारपीट, महिलाओं ने लगाए बदसलूकी के आरोप

काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं से गार्ड की मारपीट, महिलाओं ने लगाए बदसलूकी के आरोप

उज्जैन। प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ मंदिर गार्ड द्वारा मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराने के दौरान शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया।

महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप

हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि मंदिर गार्ड ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक श्रद्धालु के सिर से खून बहता दिखाई दिया। महिला श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि गार्ड ने उनके साथ बदतमीजी और धक्का-मुक्की की।

बच्चों तक को नहीं छोड़ा

श्रद्धालुओं का कहना है कि वे महाकाल दर्शन के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचे थे, जहां प्रवेश को लेकर विवाद हुआ। गार्ड ने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा। घटना के बाद आरोपी गार्ड मौके से फरार हो गया।

किसी भी पक्ष ने नहीं की शिकायत

हैरानी की बात यह है कि ना ही मंदिर समिति, और ना ही श्रद्धालुओं ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज करवाई है। घटना भेरूगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां क्रिस्टल कंपनी के गार्ड सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि दर्शन व्यवस्था के नाम पर पहले भी गार्ड श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।


निष्कर्ष:
इस प्रकार की घटनाएं न केवल श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि मंदिर की छवि को भी धूमिल करती हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और मंदिर समिति इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment