एक लाख की रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार

ब्रह्मास्त्र इंदौर

लोकायुक्त पुलिस ने आजाद नगर थाने के उप निरीक्षक धमेंद्र सिंह राजपूत को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। वह सिक्योरिटी एजेंसी संचालक संतोष तोमर के पिता को हत्या मामले में बचाने के लिए डेढ़ लाख की मांग कर रहा था। रिश्वत नहीं देने पर धमकी दी थी कि पिता को जेल भिजवाएगा। संतोष ने शिकायत लोकायुक्त एसपी डॉ. राजेश सहाय से की। डीएसपी सुनील तालान की टीम ने योजना बनाई। संतोष ने पहली किस्त एक लाख देने की बात कही और थाने बुलाया गया। राजपूत ने रंग लगे नोट लेकर कुर्सी पर रखा, तभी टीम ने दबोच लिया। पकड़े जाने पर बोला- गलती हो गई, पहली बार ऐसा किया। इस साल अब तक 4 पुलिसकर्मी- एएसआई गोविंद सिंह गिरवार, प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा, बनेसिंह परमार और अब धमेंद्र राजपूत रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment