उज्जैन में युवक का जुलूस: गाय से अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में गिरफ्तारी
उज्जैन। शहर में एक वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। वीडियो में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी युवक इतकार अली गाय से अप्राकृतिक कृत्य करते हुए दिखाई दिया। इसके बाद नरवर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए उसका जुलूस निकाला।
घटना कैसे सामने आई
-
मामला 13 सितंबर की रात का है।
-
प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रदीप प्रजापति और उनके दोस्त अंकित चौधरी हरनावदा रोड से गुजर रहे थे।
-
इसी दौरान उन्होंने आरोपी को आपत्तिजनक हरकत करते देखा और वीडियो बना लिया।
-
पकड़ने की कोशिश में आरोपी भाग निकला लेकिन वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान
-
नाम: इतकार अली
-
पिता: हिदायत अली
-
मूल निवासी: मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल
-
वर्तमान में: नरवर (उज्जैन) में मजदूरी करता था।
हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
-
कार्यकर्ता नीलू चौहान ने कहा –
“यह कृत्य बेहद निंदनीय है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
👉 पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
