उज्जैन में डोल ग्यारस पर निकलेगी भव्य झांकियां और अखाड़े, जानिए पूरी ट्रैफिक व्यवस्था

उज्जैन में डोल ग्यारस पर निकलेगी भव्य झांकियां और अखाड़े, जानिए पूरी ट्रैफिक व्यवस्था

डोल ग्यारस पर शहर में धार्मिक उल्लास का माहौल

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में इस वर्ष जल झूलनी डोल ग्यारस पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पारंपरिक झांकियां, अखाड़े और रास मंडल शहरभर में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। चल समारोह शाम 6:30 बजे तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ जी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर मध्यरात्रि से पहले अंकपात तक पहुंचेगा।

नगर निगम और प्रशासन द्वारा मार्ग पर बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को झांकियां देखने में आसानी हो।


बैरवा समाज का विशेष जुलूस

डोल ग्यारस के अवसर पर इस बार बैरवा समाज का विशाल जुलूस भी निकाला जाएगा। समाजजन विभिन्न इलाकों जैसे किशनपुरा, देसाई नगर, अशोक नगर, प्रकाश नगर, विष्णुपुरा, बागपुरा, हाथीपुरा, नानाखेड़ा, हीरामिल की चाल, पंचमपुरा, नारायणपुरा और ग्राम पंवासा से एकत्रित होकर शाम 6 बजे तीन बत्ती चौराहा पहुंचेंगे।


यह रहेगा जुलूस का मार्ग

झांकियां और अखाड़ों का चल समारोह रात 8 बजे से मुख्य मार्ग पर निकलेगा। यह जुलूस तीन बत्ती से प्रारंभ होकर निम्न मार्गों से गुजरेगा:

➡️ टॉवर चौक
➡️ ग्रांड होटल
➡️ फीगंज ओवर ब्रिज
➡️ चामुंडा माता मंदिर चौराहा
➡️ देवासगेट चौराहा
➡️ मालीपुरा
➡️ दौलतगंज
➡️ फव्वारा चौक
➡️ नई सड़क
➡️ कंठाल चौराहा
➡️ सतीगेट
➡️ सराफा
➡️ छत्री चौक
➡️ गोपाल मंदिर
➡️ कमरी मार्ग
➡️ टंकी चौक से सब्जी मंडी
➡️ भार्गव तिराहा
➡️ खजूर वाली मस्जिद
➡️ अब्दालपुरा
➡️ जीवाजीगंज
➡️ लालबाई फूलबाई
➡️ अंकपात चौराहा

अंत में यह चल समारोह सोलह सागर पर 4 सितंबर की सुबह 4 बजे तक पहुंचेगा।


शाम 5 बजे से रहेगी यातायात व्यवस्था में बदलाव

शहर में झांकियों और अखाड़ों के चलते पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।

  • जब जुलूस तीन बत्ती पर रहेगा, तब दुर्गा प्लाजा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, धन्नालाल की चाल से तीन बत्ती की ओर आम यातायात बंद रहेगा।

  • जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ेगा, यातायात को उसी अनुसार डायवर्ट किया जाएगा।

  • देवासगेट से अंदर जाने वाले यात्री तरण ताल से चामुंडा चौराहा जाने के लिए ऑफिसर मेस टर्निंग – जीरो पाइंट ब्रिज – कोयला फाटक मार्ग का उपयोग करें।

  • जब जुलूस चामुंडा चौराहा पर होगा, तब हरिफाटक चौराहा – इंदौर गेट से कोयला फाटक जाने वालों को शांति पैलेस, भरतपुरी, तरण-ताल, ऑफिसर मेस टर्निंग, जीरो पाइंट ब्रिज और आउटर रिंग रोड मार्ग का उपयोग करना होगा।

  • आगर व मक्सी जाने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा – पाइप फैक्ट्री – पंड्याखेड़ी चौराहा – चिमनगंज मंडी चौराहा मार्ग से जा सकेंगे।

  • उन्हेल व बड़नगर जाने के लिए सिंहस्थ बायपास का उपयोग करना होगा।

  • जुलूस की समाप्ति तक हरिफाटक और मंडी चौराहा से चामुंडा चौराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।


प्रशासन की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक डायवर्शन का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment