ब्रह्मास्त्र इंदौर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री उर्फ गोलू और उनके छह सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार को इनकी 34.26 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति अटैच कर ली। इनमें फ्लैट, प्लॉट, कृषि भूमि, नकदी और विदेशी घड़ियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बाजार में इन संपत्तियों का वास्तविक मूल्य कागजी कीमत से लगभग चार गुना अधिक है।
ईडी ने बताया कि गोलू अग्निहोत्री के अलावा उनके कारोबारी साझेदार तरुण श्रीवास्तव, हितेश अग्रवाल, धर्मेश रजनीकांत त्रिवेदी, श्रीनिवासन रामसमय, करण सोलंकी और धवल जैन समेत इनके परिजनों के नाम दर्ज संपत्तियां भी अटैच की गई हैं। अब तक पूरे मामले में करीब 58.39 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त या अटैच हो चुकी है।
ईडी की जांच से पता चला है कि ये लोग वी मनी/वीएम ट्रेडिंग (मेसर्स स्टैंडर्ड ट्रेड्स लिमिटेड), 11 स्टार्स, लोटसबुक 247, 8 स्टॉक हाइट्स, गोल्ड माइन, वर्टेक्स, गेमबेटलीग, आईबुल कैपिटल लिमिटेड, प्लेबुक, टारगेट एफ एक्स, वर्ल्ड 777 जैसी अन्य कई संस्थाओं और प्लेटफार्मों का संचालन कर रहे थे, जो अवैध डब्बा ट्रेडिंग और आॅनलाइन सट्टेबाजी में आते हैं। निवेशकों और प्रतिभागियों से एकत्रित धन को खच्चर बैंक खातों, हवाला चैनलों और क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन के माध्यम से भेजा जाता था।
