इंदौर-2 विधायक के समर्थक का पोस्ट: “मेरे साथ कुछ हुआ तो जिम्मेदार होंगे रमेश मेंदोला”
इंदौर | 19 सितंबर 2025
इंदौर बीजेपी की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आई है। इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला के करीबी माने जाने वाले समर्थक जीतू चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट डालकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
चौधरी का सीधा आरोप
जीतू चौधरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है—
👉 “मेरे साथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ विधायक रमेश मेंदोला होंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मौत का डर नहीं है और चाहे जेल भेज दिया जाए, वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।
गरबा महोत्सव विवाद की जड़
सूत्रों के अनुसार, विवाद का कारण इंदौर-2 के कनकेश्वरी ग्राउंड में आयोजित होने वाला गरबा महोत्सव है। चौधरी का आरोप है कि “मुफ्त गरबे” के नाम पर ₹100 से लेकर ₹1000 तक वसूले जा रहे हैं, जबकि यह आयोजन सभी वर्गों के लिए खुला होना चाहिए। उनका इशारा है कि इस वसूली के पीछे विधायक खेमे के लोग सक्रिय हैं।
रिश्तों में खटास
जीतू चौधरी, जो कभी मेंदोला के बेहद करीबी माने जाते थे, अब उनके खिलाफ खुलकर खड़े हो गए हैं। कुछ साल पहले भी उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कहते सुने गए थे— “मुझे रमेश मेंदोला मत समझना।”
सियासी नजरें टिकीं
चौधरी की इस पोस्ट से शहर की राजनीति में हलचल मच गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि विधायक रमेश मेंदोला इन आरोपों और चुनौती पर क्या रुख अपनाते हैं।
