इंदौर सराफा बाजार में महिला का हंगामा: ज्वेलरी दुकान का कांच तोड़ा, महिला पुलिसकर्मी के हाथ पर काटा; एफआईआर दर्ज
इंदौर | 3 घंटे पहले
इंदौर के मशहूर सराफा बाजार में रविवार रात अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर हंगामा कर दिया। उसने न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि बीच-बचाव करने पहुंची एक महिला पुलिसकर्मी के हाथ पर काट लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
💥 क्या है मामला
सराफा पुलिस के मुताबिक, बड़ा सराफा स्थित अनिल ज्वेलर्स के संचालक सुमित जैन की शिकायत पर आरोपी महिला प्रीति शर्मा (निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रात करीब 9 बजे प्रीति दुकान पर पहुंची और दुकानदार से ₹5,000 की मांग की। सुमित ने पैसे देने से मना किया तो महिला ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और दुकान में तोड़फोड़ करने लगी।
🪟 दुकान का कांच तोड़ा, पुलिसकर्मी पर हमला
स्थिति बिगड़ने पर सुमित ने तुरंत ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी सुनीता राठौर को बुलाया।
पुलिसकर्मी के पहुंचते ही प्रीति ने उनसे भी बदसलूकी की और दुकान का कांच तोड़ दिया।
जब सुनीता ने महिला को बाहर निकालने की कोशिश की, तो उसने उनके हाथ पर काट लिया।
इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह उसे काबू में किया और थाने ले गई।
🚨 एफआईआर दर्ज, जांच जारी
प्रीति शर्मा के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कर्मचारी पर हमला जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि —
“पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। महिला का दुकानदार से पहले से विवाद था और अवैध वसूली से जुड़ी शिकायतों की भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।”
⚖️ पुराना विवाद भी सामने आया
सूत्रों के अनुसार, प्रीति शर्मा का अनिल ज्वेलर्स के संचालक से पहले से विवाद चल रहा था।
वह इससे पहले भी दो बार दुकान पर हंगामा कर चुकी है और पैसों की मांग की थी, लेकिन तब मामला इतना नहीं बढ़ा था कि पुलिस को बुलाना पड़े। इस बार उसने न केवल गाली-गलौज की बल्कि तोड़फोड़ और हमला भी किया।
📍 मौके पर मची अफरा-तफरी
घटना के दौरान सराफा बाजार में भारी भीड़ थी। अचानक हुए हंगामे से ग्राहक और दुकानदार दोनों घबरा गए। कुछ दुकानों ने एहतियातन शटर बंद कर लिए। पुलिस के पहुंचने तक महिला सड़क पर आकर चिल्लाती रही और बार-बार कहती रही —
“भोपाल पुलिस को बुलाओ!”
