ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में चाइनीज मांझे से बुधवार को कुछ ही घंटों में चार लोग चपेट में आ गए। पहला हादसा भंवरकुआं इलाके में हुआ, जहां बाइक से जा रहे एक युवक का चाइनीज मांझे से गला कट गया। सड़क पर खून बहने लगा। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया है। हेमराज रविन्द्र चौरसिया के रूप में घायल की पहचान हुई है। हेमराज रविंद्र चौरसिया, 115 चांदमारी ईंट का भट्टा का निवासी है। वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। वहां से छुट्टी हो गई थी और मांगलिया स्थित रिश्तेदार के यहां जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, घटना तीन इमली क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां बाइक से जाते समय युवक का डोर से गला कट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा हादसा परदेशीपुरा में हुआ। यहां नंदानगर निवासी महेश सोनी को चाइनीज मांझे से गले में चोट आई है। उन्हें किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना जूनी इंदौर से सामने आई है। घायल प्रेम भंडारी, निवासी तिल्लौर है, जो दूध बांटने का काम करता है। जूनी इंदौर ब्रिज से जाते समय अचानक बाइक के सामने डोर आ गई। उन्होंने अपना बचाव किया, जिसमें गले के पास चोट लग गई।