इंदौर में अजीबोगरीब विवाद: पड़ोसी के सरनेम पर कुत्ते का नाम रखने से बढ़ा झगड़ा, दंपती से मारपीट
इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पालतू कुत्ते का नाम पड़ोसी के सरनेम पर “शर्मा” रख दिया। जब पड़ोसी दंपती ने इसका विरोध किया तो विवाद इतना बढ़ गया कि उनके साथ मारपीट तक हो गई। यह घटना गुरुवार रात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के शिव सिटी की है।
मामला कैसे बढ़ा
शिकायतकर्ता वीरेंद्र शर्मा निहालपुर मंडी क्षेत्र में रहते हैं और पीथमपुर की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने अपने कुत्ते का नाम “शर्मा” रखा। वीरेंद्र का आरोप है कि भूपेंद्र जानबूझकर उनके सामने कुत्ते को इस नाम से पुकारता और आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था।
गुरुवार रात वीरेंद्र अपनी पत्नी किरण के साथ टहलने निकले थे। इसी दौरान भूपेंद्र अपने कुत्ते को घुमा रहा था। उसने दोस्तों के सामने कुत्ते को पुकारते हुए कहा कि उसका नाम शर्मा है और साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी।
विरोध पर हुई मारपीट
किरण ने जब इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि भूपेंद्र और उसके साथियों ने दंपती के साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान वीरेंद्र का सिर पकड़कर गार्डन की दीवार पर पटक दिया गया, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस ने दर्ज की FIR
वीरेंद्र और किरण थाने पहुंचे और पूरी घटना की शिकायत की। राजेंद्र नगर पुलिस ने भूपेंद्र सिंह और उसके दो साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
क्या कहती है ये घटना?
यह मामला सिर्फ आपसी झगड़े का नहीं बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता से भी जुड़ा हुआ है। किसी के सरनेम पर जानवर का नाम रखना भले मज़ाक लगे, लेकिन यह जानबूझकर अपमान और उकसावे का कारण बन सकता है। इसी वजह से विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
