इंदौर क्राइम ब्रांच ने 513 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की:ग्राहक बनकर पुलिस ने सौदा तय किया 3 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने 513 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की है इंदौर में इसकी कीमत करीब 3 हजार रुपए प्रति ग्राम बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को सौदा करने के लिए बुलाया, इसके बाद उन्हें मौके से पकड़ लिया।डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने निखिल वदानिया, निवासी मंदसौर, मुकेश धनगर उर्फ बबलू, निवासी मंदसौर, और कमलेश गायरी, निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रग सप्लाई करने का काम करते थे। जब वे बाइक से माल लेकर पहुंचे और क्राइम ब्रांच की टीम को देखा तो भागने लगे। इस बीच गिरने के दौरान तीनों घायल हो गए।अधिकारियों के अनुसार, निखिल पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मंदसौर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बाइक, एमडी ड्रग और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त माल की कीमत भारतीय मुद्रा में 15 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।रईस बनने के लालच में करने लगे तस्करी-शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उन्होंने यह अवैध कारोबार शुरू किया। हालांकि, जांच में यह भी सामने आया है कि वे केवल ड्रग की डिलीवरी करते थे, जबकि इसके पीछे सक्रिय तस्कर कोई और हैं। क्राइम ब्रांच अब उन आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment