आज पतंगों से सतरंगी होगा आसमान… दिनभर गूंजेगी काटटा है की आवाज बच्चों और युवाओं में मकर संक्रांति को लेकर खासा उत्साह

उज्जैन । आज लोगों के घर की छत पर काटटा है की आवाज दिनभर गूंजती रहेगी यह सिलसिला सुबह से दिन ढलने तक चलता रहेगा। एक दूसरे की पतंग काटने, पेंच लडाने की भी होड़ मची रहेगी। पतंग उड़ाने में न बच्चे पीछे रहेंगे, न युवा और न बुजुर्ग। बुजुर्ग नातियों की चरखी पकड़कर अपना शौक पूरा करेंगे तो युवाओं की टोलियां पेंच लड़ाएगी। युवाओं की टोलियों ने पतंगबाजी के लिए पूरी तैयार कर ली है। संक्रांति पर्व को लेकर मंगलवार को तोपखाना के पतंग बाजार में काफी भीड़ देखी गई तथा पतंग और डोर की जमकर बिक्री हुई।पतंगबाजी के मौके का पूरा लुत्फ उठाने के बच्चों व युवाओं की टोलियों ने छतों पर डीजे सेट लगाने की तैयारियां कर ली है । आज मकर संक्रांति पर जहां तिल गुड़ की मिठास घुली रहेगी वहीं दूसरी ओर आसमान रंग बिरंगी पतंगों से सतरंगी दिखाई देगा। बच्चों और युवाओं को संक्रांति का खासा इंतजार रहता है दो-तीन दिन पहले से ही वह तैयारी कर लेते हैं। चाइना डोर पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है और गुपचुप तरीके से चाइना डोर की बिक्री ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी आज सतत नजर रखेगा।ताकि पतंग उड़ाने में कोई भी चाइना डोर का इस्तेमाल नहीं करें जिससे कोई हादसा ना हो।
देर रात तक जारी रही तैयारी, तोपखाना में
पतंग और डोर की जमकर हुई बिक्री
आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों में पेंच लड़ाने की बच्चों व युवाओं ने मंगलवार को तैयारी पूरी कर ली। पतंगबाजी के मौके का पूरा लुत्फ उठाने के लिए मंगलवार को तोपखाना के पतंग बाजार में पतंग और डोर की जमकर खरीदारी की। पतंगबाजी के लिए देर रात तक शहर में पतंग और डोर की खरीदारी हुई। तोपखाना, फ्रीगंज, शहीद पार्क, नानाखेड़ा सहित अन्य इलाकों में बच्चों व युवाओं ने खूब पतंगें खरीदीं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment