उज्जैन। शहर में स्ट्रीट डॉग लोगों को अपना शिकार बना रहे है, वहीं अब पालतू कुत्तों की वजह से विवाद सामने आने लगे है। वीडी क्लॉथ मार्केट में कुत्ते को हटाने की बात पर मां-पुत्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया।
अवंतिपुरा में रहने वाला आकाश पिता संजय कुमावत अपनी मां सरस्वती कुमावत के साथ वीडी क्लॉथ मार्केट खरीददारी करने पहुंचा था। चौधरी एम्पोरियम के बाहर कुत्ता बैठा हुआ था। जो आकाश और उसकी मां पर भौंकने लगा। आकाश ने दुकानदार से कुत्ते को हटाने के लिये कहा तो दुकानदार ने अपने 2 बेटों के साथ मिलकर पहले तो विवाद किया और बाद में मां-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। जिसमें पुत्र आकाश घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 2 दिन पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र के अमरदीप नगर में रहने वाले अभिषेक यादव ने पडोसी से कुत्ता बांधकर रखने की बात कहीं तो पड़ोसी ने उसे छत से धक्का दे दिया। अभिषेक के पैर टूट गये। इससे पहले भी पालतू कुत्तों से छू लगाकर कटवाने के कई मामले पुलिस थानों में दर्ज हो चुके है। अब तक सड़को पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग लोगों की जान के दुश्मन बने हुए थे अब पालतू कुत्ते भी विवाद का कारण बनने लगे है।
