उज्जैन। नौतपा के चौथे दिन रोहिणी गली है। करीब 22 मिनट तक शहर में जोरदार बारिश हुई है। इससे पहले मानसून की तरह ही काले बादल आसमान में कुछ ही देर में छा गए। बादलों में गडगडाहट हुई और बिजली चमकने के साथ ही कुछ देर में बारिश हुई। शहर में अनेक स्थानों पर पेड धराशायी हुए हैं। बिजली व्यवस्था इस दौरान पूरी तरह से गडबडा गई थी। देर शाम तक मौसम बारिश का बना हुआ था काले बादल छाए हुए थे।
बुधवार को नौतपा के चौथे दिन सुबह से लेकर अपरांह तक मौसम साफ था उसके बाद एक दम मौसम ने पलटा खाया और कुछ ही देर में बादल बरसने लगे । इससे पहले तेज हवा और धूल भरी आंधी से लोगों का सामना हुआ । इस दौरान सडकों के आसपास लगे पोस्टर एवं बैनर उडकर सडकों पर आ गए और वाहन चालकों के लिए समस्या बन गए थे।
मौसम बदलते ही बिजली गुल-
अपरांह में जैसे ही मौसम बदलने की स्थिति बनी उससे पूर्व धूल भरी हवाओं के चलते ही शहर के अधिकांश क्षेत्र में बिजली गायब हो गई। इसके बाद तेज बारिश के दौरान भी बिजली के पते नहीं थे। करीब आधे घंटे बादल बरसने के बाद लौट गए और स्थिति सामान्य होने पर भी शहर के कई क्षेत्रों में बिजली का पता नहीं था। हाल यह थे कि बिजली के झोनों में फोन अव्वल तो उठाए नहीं जा रहे थे और जहां फोन उठाए गए वहां फाल्ट होने की बात कह कर फोन काट दिए गए। पूरी जानकारी भी देने से विभाग के जोन कर्मी कतराते रहे हैं। खास तो यह है कि अप्रेल एवं मई माह में संधारण के नाम पर कुछ कुछ दिनों में बिजली काटी गई और दोपहर में ही यह कटौती की गई उसके बाद भी बारिश के दौरान बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने में देर नहीं लग रही है। हालत यह रही है कि शहर के तकरीबन सभी झोनों में झमाझम बारिश एवं आंधी के बाद करीब डेढ से दो घंटे तक विभिन्न फीडरों पर हुए फाल्ट के कारण बिजली गुल रही। फाल्ट ठीक करने की जमकर मशक्कत इस दौरान कर्मचारियों ने की है। स्थिति ऐसी भी रही की अधिकारिक स्तर पर भी बिजली कितनी देर में आएगी यह बताने की स्थिति नहीं थी।
22 मिनिट झमाझम फिर हल्की बारिश-
बुधवार को अपरांह तक मौसम साफ था। अपरांह में 4 बजे बाद मौसम ने एक दम पलटा खाया । इसके बाद तो एक घंटे के दौरान मौसम में कई तरह के बदलाव के हाल देखे गए। एक घंटे के अंदर आसमान पर काले बादल छा गए और धूल भरी तेज हवाओं का जोर देखने को मिला है। इस दौरान आसमान में बादलों की गडगडाहट के साथ बिजली चमकना जैसे मानसून की आमद होती है वैसा ही सब कुछ नजारा देखा गया है। अपरांह में 5 बजकर 6 मिनिट पर बादलों ने जोरदार रूप से बरसने का क्रम शुरू किया जो 5 बजकर 28 मिनिट तक जारी रहा। इसके बाद बादलों के बरसने की स्थिति मंदी हो गई थी जो देर तक जारी रही।
सडकों पर आया गंदा पानी-
करीब आधा घंटे की झमाझम बारिश के बाद कई सडकों पर जल जमाव की स्थिति बन गई थी। सडकों पर कई जगह पर नालियां उफनने में देर नहीं लगी तो वहीं सडकों पर छोटी-छोटी उभर आई डबरियों में भी पानी भर गया था जो वाहनों के निकलने पर इधर-उधर उड रहा था। शहर के मध्य चामुंडा चौराहे पर ही पीएचई द्वारा संधारण के लिए खोदे गए गड्ढे को ठीक से प्लेन सरफेस नहीं करने से वहां भी डबरी का जमा हुआ पानी निकलने वालों पर वाहनों से उडता रहा।
जाम नालियों से पानी सडक पर आया-
आधे घंटे के करीब हुई बारिश ने छोटी नालियों में बहाव ला दिया। जाम नालियों में पानी के आगे जाने का रास्ता नहीं मिलने पर नाली का पानी सडकों पर निकल आया था। फ्रीगंज में ऐसा अनेक जगह पर,माली पुरा में देवासगेट सहित शहर के अनेक हिस्सों में यह स्थिति देखी गई है। नगर निगम कंट्रोल रूम पर बिजली चालू होने की स्थिति में दर्ज शिकायतों के अनुसार ग्रेटर रतन एक्सटेंशन , नक्षत्र होटल के सामने 100 फीट रोड पर पानी भरने की शिकायत दर्ज की गई थी।
आधा दर्जन से ज्यादा पेड गिरे-
बुधवार अपरांह में आंधी बारिश के दौरान शहर में आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पेड गिरने की सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम में दर्ज की गई। पेडों को सडकों पर से हटाने के लिए झोनवार सूचना दी गई है। कंट्रोल रूम से बताया गया कि सुदामा नगर, लोहार पट्टी, घास मंडी चौराहा,मालीपुरा , स्वीमिंग पूल देवासरोड, त्रिवेणी विहार,बसंत विहार, विक्रम विश्वविद्यालय कैंपस में दो पेड गिरने की सूचना मिली थी। इसके अलावा भी शहर के कुछ क्षेत्रों में पेड और उनकी शाखाएं गिरने की जानकारी सामने आ रही है।
न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट-
नौतपा के चौथे दिन भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। एक दिन पूर्व की अपेक्षा करीब 3 डिग्री तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान भी एक दिन पूर्व की अपेक्षा करीब एक डिग्री गिरावट के साथ दर्ज किया गया है। बुधवार को आर्द्रता सुबह 82 प्रतिशत एवं शाम को 95 प्रतिशत रही है। इससे उमस भडकी हुई रही है। हवाएं सुबह 4 किलोमीटर एवं शाम को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हैं।
