सूर्यकुमार यादव पर बयान से विवाद- खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि दावा

कहा था सूर्या मुझे मैसेज करते हैं

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए एक बयान के बाद एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी विवाद में आ गई हैं। सूर्यकुमार के समर्थक फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है। इसकी शिकायत गाजियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।

फैजान अंसारी का आरोप है कि खुशी मुखर्जी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर जानबूझकर ऐसे बयान दिए, जिससे एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। उनका कहना है कि ये बयान बिना किसी सबूत के और गलत नीयत से दिए गए हैं।
खुशी ने कहा था सूर्या मुझे मैसेज करते थे खुशी मुखर्जी ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि सूर्यकुमार यादव उन्हें पहले अक्सर मैसेज किया करते थे, हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनके बीच कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा। खुशी ने कहा था, ‘मैं किसी भी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहती। मेरे पीछे बहुत सारे क्रिकेटर हैं। सूर्यकुमार यादव मुझे पहले बहुत मैसेज किया करते थे, लेकिन अब हम ज्यादा बात नहीं करते और मैं किसी तरह का जुड़ाव नहीं चाहती। मुझे अपने नाम से जुड़े किसी भी तरह के लिंक-अप पसंद नहीं हैं।

वहीं, विवाद बढ़ने के बाद इंटरव्यू में खुशी ने कहा था कि सूर्यकुमार के साथ उनका कोई रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं रहा है। उन्होंने बताया था कि उनकी बातों को गलत समझा गया और बिना सही संदर्भ के उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। खुशी ने बताया था कि पहले वह सूर्यकुमार से सिर्फ दोस्त की तरह बात करती थीं, लेकिन अब उनका उनसे कोई संपर्क नहीं है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment