विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई से 20 बॉल पर 62 रन बनाए, गायकवाड-जगदीशन के शतक
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
मुंबई के बैटर सरफराज खान लिस्ट ए में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ 15 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जयपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने मुंबई पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की। उसने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। फिर मुंबई को 26.2 ओवर में 215 रन पर आॅलआउट कर दिया। मयंक मारकंडे और गुरनूर बरार ने 4-4 विकेट झटके।
गायकवाड ने वीएचटी में सबसे ज्यादा शतकों की बराबरी की जयपुर में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने गोवा के खिलाफ नाबाद 134 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 15वां शतक लगाया। इसी के साथ गायकवाड ने सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। महाराष्ट्र के अंकित बवाने ने भी 15 शतक लगाए हैं। इस मैच में महाराष्ट्र ने गोवा को 5 रन से हराया। जयपुर में खेले गए अन्य मैचों में हिमाचल प्रदेश ने सिक्किम को 9 विकेट से हराया। जबकि, छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 7 रन से हराया। यूपी लगातार 7 जीत से क्वार्टर फाइनल पहुंचा, एमपी भी टॉप-8 में ग्रुप ए से कर्नाटक और मध्यप्रदेश की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि ग्रुप बी से उत्तर प्रदेश और विदर्भ की टीमें टॉप-8 में पहुंचीं।