महिदपुर। प्रतिमाह अनुसार इस माह भी शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता के साक्षी श्री स्वर्णगिरिराज जी परिक्रमा स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद ग्राम चरणमया चिरमिया से प्रात: 10:00 बजे प्रारंभ होकर पूर्वमुखी वीर हनुमान मंदिर आक्याधांगा, श्री राम बालाजी धाम महू, श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा होते हुए पुन: स्वर्णगिरी धाम चरणमया पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं और संतों के लिए जलपान और अल्पाहार की व्यवस्था ग्रामीण जनों द्वारा की गई। इस बार अनंत विभूषित श्री श्री 1008 श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर रामानुज कोट, उज्जैन का सानिध्य परिक्रमा में सम्मिलित भक्तों को प्राप्त हुआ। आयोजन में दूर दराज से आये हजारों भक्तों के साथ संत श्री रामगिरि बाबा एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम् उज्जैन के सदस्य भी सम्मिलित हुए। प्रात: 9:00 बजे स्वर्णगिरी महाराज का अभिषेक एवं विशेष पूजन एवं आकर्षक श्रंगार कर 56 भोग लगाया गया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण और महाआरती हुई। जिसके लाभार्थी अशोक जी हेड़ा जगोटी रहे।
श्री स्वर्णगिरी पर्वत परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु हुए सम्मिलित
