महिला पर टॉमी से किया हमला,पानी छोड़ने की बात पर पक्षों के बीच विवाद

उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम झांझाखेड़ी में रहने वाले अनिल पिता रूघनाथसिंह गुर्जर  और मेहरबान पिता भैरूसिंह राजपूत के बीच विवाद हो गया। दोनों के परिवार आमने-सामने हो गये। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। अनिल का आरोप था कि उसके खेत के पास आरोपियों द्वारा र्इंट-भट्टे का पानी छोड़ दिया था। वहीं मेहरबान का कहना था कि उसके रास्ते पर अनिल ने खेत का पानी उनके रास्ते से निकाला और कीचड़ कर दिया था। पानी निकालने से मना किया तो गाली-गलौच कर मारपीट की है। पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।
महिदपुर तहसील के किला क्षेत्र में रहने वाली अफसान बी पति साबिर खान 39 साल पर पडोसियों ने टॉमी से हमला कर दिया। बीच बचाव में अफसान का पुत्र ताहिर आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। घटनाक्रम में दोनों मां-बेटा घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये महिदपुर अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अफसान बी शिकायत पर मामला दर्ज किया है। घायल महिला के अनुसार पडोसियों ने अपने बकरा-बकरी खुले छोड़ रखे थे। जिसके चलते उनके घर के बाहर रखा कूलर गिर गया था। पडोसियों को बकरा-बकरी बांधकर रखने के लिये कहा तो उन्होने हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार मामले में प्रकरण दर्जकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment