इंदौर। खजराना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बीजेपी नेत्री के बेटे के खिलाफ एक बार फिर एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक उस पर पहले दर्ज रेप केस को वापस लेने का दबाव बना रहा है और धमका रहा है, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है और घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रही है।बुधवार रात 28 वर्षीय युवती खजराना थाने पहुंची और अर्जुन पुत्र नारायण जोशी निवासी बंगाली कॉलोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2025 में उसने अर्जुन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। तभी से आरोपी उसे केस वापस लेने के लिए प्रताड़ित कर रहा है और तरह-तरह से दबाव बना रहा है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी की हरकतों के कारण उसका सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है और वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।दो दिन पहले भी दर्ज हुई थी एफआईआर-पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले ही उसने अर्जुन के खिलाफ एमजी रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी कोर्ट परिसर तक उसका पीछा करते हुए पहुंचा था, जहां उसकी मर्जी के बिना मोबाइल से फोटो खींचे और उन्हें वॉट्सऐप पर वायरल कर दिया। ये फोटो युवती के चचेरे भाई को भी भेजे गए थे।हालांकि, इस मामले में एमजी रोड पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। युवती का आरोप है कि इसके बाद अर्जुन ने फिर से उस पर समझौते के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और धमकियां देने लगा। फिलहाल खजराना पुलिस ने ताजा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी नेत्री के बेटे पर दूसरी एफआईआर:युवती ने खजराना थाने में दर्ज कराया मामला,प्रकरण वापस लेने को लेकर बना रहा दबाव