टोंक।राजस्थान के टोंक में कार से 150 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) ले जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि ये अमोनियम नाइट्रेट टोंक में ही सप्लाई होना था।मामला बरौनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 स्थित चिरौंज गांव का है। कार सवार लोगों ने यूरिया खाद के कट्टों में इस विस्फोटक को छुपा कर रखा था, ताकि पकड़ में न आ सके।डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया- ये अमोनियम नाइट्रेट किसी भी विस्फोट की घटना को अंजाम देने में काफी है। इसकी जांच की जा रही है कि इन लोगों ने विस्फोटक कहां से, किससे खरीदा था और किसे सप्लाई करने वाले थे।दोनों आरोपियों ने कार में खाद के कट्टों में विस्फोटक छुपा रखा था, ताकि किसी को शक न हो।बूंदी की तरफ से आ रहे थे, पीछा करने पर भागने लगे- डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया- हाईवे पर नाकाबंदी थी। सुबह 9 बजे बूंदी से टोंक की तरफ एक सियाज कार जा रही थी। इसमें यूरिया खाद के कट्टे भर रखे थे। टीम को कार सवार संदिग्ध लगे तो इसका पीछा किया।इस पर कार सवार सुरेंद्र (48) और सुरेंद्र मोची (33) निवासी करवर (बूंदी) हाईवे से चिरौंज गांव की तरफ भागने लगे। टीम ने पीछा कर इन्हें गांव के बाहर रोका। उन्होंने बताया कि कार सवारों को रोक कर पूछताछ की तो घबरा गए।
नए साल के जश्न से पहले 150 किलो विस्फोटक पकड़ा:राजस्थान में यूरिया खाद की बोरियों में छुपा रखा था ओमनियम नाइट्रेट; 2 गिरफ्तार
