ब्यावरा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल दांगी ने मनरेगा को लेकर ग्राम भाटपुरा एवं ग्राम निवानीया की पंचायत भवन में पहुंचकर पंचायत के मुख्य लोगों के साथ राष्ट्रपति के नाम पटवारी एवं पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मांग कि गई कि स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण किसान मजदूर के लिए एक अति महत्वपूर्ण रोजगार आधारित महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा संबंधित कानून यूपीए सरकार ने बनाया था जो एक अधिकार आधारित कानून है वह प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मजदूरी रोजगार की मांग करने का वैधानिक अधिकार देता है कानून के अंतर्गत राज्य सरकार 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बाध्य है।
दांगी ने मनरेगा को लेकर राष्ट्रपति के नाम पटवारी एवं पंचायत सचिव को सौंपा ज्ञापन