उज्जैन। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक सभा के दौरान मंच से सीधे प्रदेश के सीएम के भाई पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दिनों उज्जैन में नारायण टैक्स के बड़े चर्चे हैं यह टेक्स गिट्टी खदान व रोड कॉन्टैक्टर, जमीन खरीदने वाले भूमाफियाओं व उज्जैन सिंहस्थ में व्यापार करने के मकसद से रिसोर्ट व होटल बनाने वालों से 10 से 20% नारायण टैक्स वसूला जा रहा है जीतू पटवारी ने यह भी कहा की यह टेक्स कहीं मोहन सरकार को ना ले डूबे। पटवारी ने आगे कहा कि इंदौर में भी नारायण टैक्स की हवा आ रही है पहले इंदौर में दादा दयालु का टैक्स लगता था लेकिन अब नारायण भैया ने खुद का नाम दादा दयालु रख लिया एक दयालु वहां जिनके साथ हिस्ट्रीशीटर के नाम आते हैं वही एक यह नारायण टैक्स वाले दयालु दादा यह दोनों मोहन भैया को कुर्सी से हटाकर ही मानेंगे। लेकिन इस तीखे हमले के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भाई नारायण यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है. यह मानहानि का नोटिस जीतू पटवारी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के चलते भेजा गया है। जीतू पटवारी द्वारा लगाए गए आरोपों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीतू पटवारी को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है. सीनियर एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि नारायण यादव कुश्ती संघ के पदाधिकारी होने के साथ-साथ उज्जैन के समाजसेवी और स्टोन क्रेशर के व्यापारी भी हैं. उन पर लगे झूठे आरोपों से उनकी छवि धूमिल हुई है. इसी के चलते जीतू पटवारी को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है.
संबंधित समाचार
-
अब उज्जैन में भी दूर होगी सड़कों की खामियां…. दुर्घटनाएं रोकने के लिए उठाए जा रहा है ये बड़ा कदम
उज्जैन। अब प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी सड़कों की खामियों को... -
पंचमी पर महाकाल मंदिर से होली की शुरुआत:पीले पुष्प, पंचामृत अभिषेक और गुलाल अर्पण के साथ बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार
उज्जैन। बसंत पंचमी पर्व की शुरुआत शुक्रवार को भगवान महाकाल के आंगन से हुई। महाकाल मंदिर... -
लोगों ने बस में आग लगाई:पूर्व पार्षद की दुकान में भी लगी आग; तनाव के बीच नमाज अदा
उज्जैन तराना में दो पक्षों के विवाद के बाद शुक्रवार को भी तनाव का माहौल बना...