इंदौर।एयरपोर्ट पर एक बार फिर क्रू मेंबर युवती के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार को जम्मू जाने वाली फ्लाइट में हुई।एरोड्रम पुलिस के अनुसार शिवम सांखला निवासी महू की शिकायत पर नरेश कुमार पुत्र फकीर चंद निवासी भद्रकला गांव, जम्मू के खिलाफ क्रू मेंबर से अभद्रता करने का मामला दर्ज किया गया है। शिवम सांखला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह घटना देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर की इंडिगो फ्लाइट नंबर 6331 (इंदौर–जम्मू) की है, जो सुबह इंदौर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए रवाना होती है।शिवम सांखला एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी इंचार्ज के रूप में ड्यूटी पर थे। उनके अनुसार, फ्लाइट में तैनात क्रू मेंबर आकांक्षा डोगरा ने आकर उन्हें सूचना दी कि सीट नंबर 12-ए पर बैठे यात्री नरेश कुमार शराब के नशे में सीट पर बैठी यात्री अंकिता दास के साथ बदतमीजी कर रहा था। जब क्रू मेंबर ने नरेश कुमार को समझाने का प्रयास किया तो उसने क्रू मेंबर के साथ भी अभद्रता की और अपशब्द कहे।नोटिस देकर आरोपी को रिहा किया-इसके बाद शिवम सांखला ने स्वयं जाकर नरेश कुमार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उनके साथ भी विवाद किया और दोबारा क्रू मेंबर आकांक्षा डोगरा के प्रति अपशब्द कहे। इसकी जानकारी अन्य स्टाफ सदस्य वैभव सोनी को दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई।पुलिस ने आरोपी नरेश कुमार को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में नोटिस देकर उसे रिहा कर दिया गया है।
जम्मू जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने की बदतमीजीएयरपोर्ट पर 3 दिन में दूसरी घटना; पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ा