क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई:20 ग्राम एमडी ड्रग के साथ दो युवक और एक महिला गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवक और एक महिला को एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में छात्रों को नशे की सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग और एक कार जब्त की है।क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस टीम ने स्कीम नंबर 114 स्थित पानी की टंकी के पास से इरफान शेख निवासी एमआईजी कॉलोनी, सरफराज खान निवासी खजराना और उनकी एक महिला मित्र को पकड़ा है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे थे, लेकिन टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।प्रतापगढ़ से लाए थे ड्रग्स-तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 20 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग और एक कार बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रतापगढ़ और मंदसौर क्षेत्र से नशीला पदार्थ लेकर इंदौर आते थे और यहां स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे। पुलिस आरोपियों से नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
मोबाइल सिटिजन कॉर्प पर शिकायत के बाद लौटाए गए।क्राइम ब्रांच ने लौटाए 326 गुम और चोरी हुए मोबाइल-इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुम और चोरी हुए 326 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस किए हैं। ये मोबाइल सिटिजन कॉप ऐप पर दर्ज शिकायतों के आधार पर ट्रेस किए गए थे। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार बरामद मोबाइल मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में सक्रिय पाए गए थे।अलग-अलग कंपनियों के ये मोबाइल फोन ट्रैक कर बरामद किए गए हैं। हालांकि अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर सके कि ये मोबाइल किन लोगों के पास और किन परिस्थितियों में पहुंचे थे। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए आंकी गई है।
Share:

संबंधित समाचार