करूर भगदड़ केस- विजय थलापति को सीबीआई ने समन भेजा

पूछताछ के लिए 12 जनवरी को पेश होने कहा, चार्जशीट दाखिल करने पर करेगी विचार

एक्टर-पॉलिटिशन विजय थलापति को सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन ने करूर भगदड़ मामले में 12 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है। ये भगदड़ पिछले साल 27 सितंबर को करूर जिले के विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम की रैली के दौरान हुई थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले के संबंध में तमिलगा वेट्री कजगम के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अब इस मामले के संबंध में विजय को तलब करने का फैसला किया है, जिसके बाद वह इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर विचार कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से मामला अपने हाथ में ले लिया और जांच एजेंसी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को विजय द्वारा संबोधित एक राजनीतिक बैठक के दौरान हुई भगदड़ से संबंधित सबूत जुटा रही है। बता दें कि 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा घायल हुए थे।

राजनीति में आने के बाद एक्टिंग से संन्यास लिया
2 फरवरी को पार्टी लॉन्च की थी एक्टर विजय ने 2 फरवरी को अपनी पार्टी लॉन्च की थी। इसके बाद 22 अगस्त को उन्होंने पार्टी का फ्लैग और सिम्बल लॉन्च किया था। चुनाव आयोग ने 8 सितम्बर को उनकी पार्टी को राजनीतिक पार्टी के रूप में आधिकारिक मान्यता दी थी। विजय ने 29 दिसंबर को अपनी फिल्म ‘जन नायकन’ के आॅडियो लॉन्च पर एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब फूल टाइम सिर्फ लोगों की सेवा करेंगे। 9 जनवरी अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली ‘जन नायकन’ उनकी आखिरी फिल्म होगी।

Share:

संबंधित समाचार