एक्ट्रेस सोनिया श्रीवास्तव का कायस्थ बंधु समिति द्वारा किया चित्रगुप्त सम्मान

ब्यावरा-राजगढ़। कायस्थ समाज मे विगत लम्बे समय से प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सम्मान कार्यक्रम समाज के ऐसी प्रतिभाओ को लेकर किये जा रहे है जिन्होने कला जगत ,साहित्यिक लेखन, गायन, समाज सेवा, पत्रकारिता के अलावा शिक्षण कार्यो, दसवी, बारहवी मे बिना किसी सुख सुविधाओ के मुकाम हासिल किया हो। कायस्थ बंधु समिति ऐसी प्रतिभाओ के सम्मान को लेकर भोपाल सहित अन्य नगरो मे घर घर जाकर लगातार आयोजन कर रही है। इसी उद्देश्य को लेकर मशहूर फिल्म, टीवी एक्ट्रेस श्रीमति सोनिया श्रीवास्तव के सम्मान को लेकर कोलार रोड सर्वधर्म कालोनी मे श्रीमति रेणू संजय श्रीवास्तव के निवास पर चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने सोनिया श्रीवास्तव को पीला गमछा पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भगवान श्रीचित्रगुप्तजी की तस्वीर भेट कर प्रतिभा गौरव सम्मान से सम्मानित किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment