उज्जैन।उज्जैन-देवास रोड पर गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। लोटस इलेक्ट्रॉनिक के सामने कोठी रोड मोड़ पर एक कार बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। बताया गया कि मोड़ लेते समय वाहन का संतुलन बिगड़ने से कार का एक हिस्सा नाले में फंस गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार नाले में आंशिक रूप से लटकी हुई थी। सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कार चला रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 13 सीसी 1745 है। कार एक युवक चला रहा था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।माधवनगर थाना पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में तेज रफ्तार या मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।