इस साल 81 दिन बजेगी विवाह की शहनाई, मुहूर्त 4 फरवरी से परीक्षा के दौर में सताएगा शादियों का शौर -हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं का अगले माह के दुसरे सप्ताह से रहेगा जोर

उज्जैन। अगले माह के दुसरे सप्ताह से हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं का जोर रहने वाला है। खास यह है कि परीक्षाओं के पहले से ही शादियों का शौर परीक्षार्थियों को सताने लग जाएगा। वर्ष 2026 में 4 फरवरी से शादियों का दौर शुरू होगा जो 12 माह में 81 दिन रहने वाला है। परीक्षा के दौर में शादियों का शौर परीक्षार्थियों की तैयारी में खलल डालेगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी की परीक्षा अगले माह के दुसरे सप्ताह से शुरू होने वाली है। मंडल स्तर पर इसकी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। फरवरी के ही तीसरे सप्ताह से सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा,लेकिन परीक्षाओं के दौर शुरू होने से पहले ही बाजार में शादियों का शौर धूम मचाने वाला है। जमकर बैंड –बाजा,डीजे का शौर इस बार रहने वाला है।

ऐसा रहेगा विवाह मुहूर्त-

वर्ष 2026 में शादियों के मुहूर्त 04 फरवरी से शुरु होंगे। शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण जनवरी माह में विवाह मुहूर्त नहीं हैं। शुक्र 3 फरवरी तक अस्त है। विवाह शुरु होने के बाद 4 मार्च तक होलाष्टक लगेगा। इस दौरान मुहूर्त रहेंगे। फरवरी से जुलाई तक कुल 63 दिन विवाह मुहूर्त हैं। जबकि, नवंबर-दिसंबर में केवल 18 दिन विवाह मुहूर्त है।

 

माहः    तारीख

फरवरी – 4, 5, 6, 7,8, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16

 

मार्च- 3, 4, 5, 6, 78, 9, 10, 11, 12, 13, 14

 

अप्रैल- 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30

 

मई – 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 14

 

जून- 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30

 

जुलाई- 1, 2, 6, 7, 8, 11, 12

 

नवंबर- 20, 21, 24, 25, 26, 27, और 30

 

दिसंबर- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 9, 10, 11, 12,13

स्त्रोत-ज्योतिष के जानकारों के अनुसार।

जमकर बुक हुए बैंड एवं डीजे-

बाजार में शादियों की धूम 4 फरवरी से मचने वाली है। इस वर्ष पिछले वर्ष से ज्यादा विवाह होने की संभावना जताई जा रही है। उसके पीछे वर्ष 2028 में सिंहस्थ के आयोजन का तर्क दिया जा रहा है। बाजार में फरवरी माह के मुहूर्त में जमकर बैंड एवं डीजे वालों की बुकिंग हुई है। सूत्रों का कहना है कि एक दिन में तीन-तीन प्रोसेशन एवं आयोजन में बैंड वालों की बुकिंग की गई है। बैंड एवं डीजे वालों की बुकिंग हाउसफूल होना सामने आ रहा है।

मुहूर्त के दिनों में खाली नही विवाह स्थल-

इधर सूत्रों का कहना है कि फरवरी की बुकिंग पहले से ही हो गई थी। हाल यह है कि बडे मैरिज गार्डन में तो एक बार फरवरी के 12 मुहूर्त में एक दो में स्थान खाली भी मिल जाए लेकिन छोटे और मध्यम स्तर के होटल एवं मैरिज गार्डन पूरी तरह से फूल हैं। इसी प्रकार से सरकारी कम्यूनिटी हाल एवं धर्मशालाओं में भी बुकिंग फूल ही है। यहां तक की हलवाई और केटर्स का काम करने वाले भी जमकर बुकिंग ले रहे हैं।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment