इंदौर में दूषित पानी से 9वीं मौत:पांच माह के बच्चे की गई जान; कलेक्टर ने 4 और महापौर ने 7 मौतें बताईं

इंदौर।देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 9 मौत हो चुकी हैं। बुधवार को पांच माह के अव्यान साहू समेत 4 लोगों ने दम तोड़ा। मासूम की मां का कहना है कि सरकार बच्चों की मौत क्यों नहीं बताती। निश्चित तौर पर और भी बच्चे दूषित पानी का शिकार हुए होंगे।बुधवार को अव्यान साहू समेत जिन लोगों की जान गई, उनमें गोमती रावत (50), उमा कोरी (31) और संतोष बिगोलिया शामिल हैं। दोनों महिलाएं भाऊ गली, भागीरथपुरा की रहने वाली थीं।इससे पहले मंगलवार को नंदलाल पाल (75), उर्मिला यादव (69), उमा कोरी (31), मंजुला पति दिगंबर (74) और सीमा प्रजापत (50) की मौत की जानकारी सामने आई थी।

मौतों को लेकर अलग-अलग बयान -मौतों की संख्या को लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। कलेक्टर शिवम वर्मा के अनुसार, 4 लोगों की मौत हुई और 149 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 7 मौत हुई हैं। 116 लोग बीमार हैं। 36 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment