राहुल गांधी ने पीड़ितों से बातचीत का वीडियो शेयर किया
ब्रह्मास्त्र इंदौर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से बातचीत का वीडियो रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। इसमें एक कार्यकर्ता ने दावा किया कि दूषित पानी से 50 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं।
वहीं, पीड़ित परिजन ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मौतों की सही संख्या छिपार्ही। कई शव रातों-रात गांव भेज दिए गए और श्मशान के रिकॉर्ड तक गायब कर दिए गए।
दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। राहुल गांधी शनिवार को इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचे थे और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी।
वीडियो में परिवारों ने बताया कि पानी की समस्या 22 दिसंबर से शुरू हुई थी और कई लोग अस्पताल में भर्ती हुए। जीवन लाल बरेडे़ और मीराबाई के परिवारों ने कहा कि बुजुर्ग और अन्य सदस्य बीमार पड़े, कुछ की मौत हो गई, लेकिन मुआवजा अपर्याप्त और प्रशासन की प्रतिक्रिया ढीली रही।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अफसरों की लापरवाही और नर्मदा लाइन कनेक्शन के लिए ली गई रकम के बावजूद पानी की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। कई परिवारों ने कहा कि आयुक्त का तबादला कर जवाबदेही खत्म कर दी गई। राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों की बातें सुनीं और कहा कि उनकी लड़ाई को उजागर किया जाएगा ताकि आगे किसी और परिवार के साथ ऐसा न हो।
पहले सरकार ने कहा था 4 मौतें, फिर 15 मौतें मानीं- भागीरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में पहले प्रशासन की ओर से चार लोगों के मरने की पुष्टि की गई थी। इसके बाद 6 लोगों की मौत बताई गई। फिर हाईकोर्ट ने सरकार से डेथ आॅडिट रिपोर्ट मांगी। सरकार ने 15 जनवरी को रिपोर्ट पेश की। इसमें सरकार ने कहा था कि 21 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है, इनमें से 15 लोगों की मौत दूषित पानी से हुई है, बाकी 6 लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है।